झोले से शराब बरामद, बाइक सवार फरार

  • Post By Admin on Jan 20 2025
झोले से शराब बरामद, बाइक सवार फरार

समस्तीपुर : जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार जितवारपुर कन्हैया चौक के पास एक बाइक में रखा हुआ झोला बरामद किया। जिसमें विदेशी शराब की बोतलें थी। हालांकि, बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखते ही मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बाइक को जब्त कर लिया और शराब की बोतलों को बरामद किया।

बरामद शराब में ऑफिसर चॉइस और रम की ओल्ड मोंक व्हिस्की शामिल थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुफस्सिल थाने के पुलिस ने बताया कि यह शराब स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के पुत्र अशोक पासवान के कब्जे में पाई गई। अशोक पासवान के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही इलाके में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए की गई थी और वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के उद्देश्य से पुलिस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है।