हिंगरी बाजार में शराब बनाने की सामग्री का बड़े पैमाने पर भंडारण, पुलिस ने की छापामारी

  • Post By Admin on Jan 20 2025
हिंगरी बाजार में शराब बनाने की सामग्री का बड़े पैमाने पर भंडारण, पुलिस ने की छापामारी

मोतिहारी : रविवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना एवं उत्पाद विभाग की एक संयुक्त टीम ने हिंगरी बाजार के मीठा पट्टी इलाके में छापामारी की। सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में शराब बनाने की सामग्री की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है।

टीम ने विभिन्न मीठा दुकानों और गोदामों में तलाशी अभियान चलाया। जिसके परिणामस्वरूप मीठा पट्टी स्थित एक गोदाम से 40 बोरे नौसादर की गोटी बरामद हुई। प्रत्येक बोरे में 40-40 किलोग्राम गोटी भरी हुई थी। जिसका उपयोग अवैध रूप से शराब बनाने में किया जाता था।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि शराब बनाने की सामग्री को बड़े पैमाने पर यहां से बिक्री के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। इस छापामारी को लेकर पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।