लखीसराय शिक्षा घोटाला: फर्जी सूची पर करोड़ों का भुगतान, भाकपा ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
- Post By Admin on Sep 24 2025
.jpg)
लखीसराय : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), लखीसराय ने आज एक बड़ा शिक्षा घोटाला उजागर किया है। भाकपा का आरोप है कि सर्व शिक्षा अभियान लखीसराय में विभागीय अधिकारियों और संवेदकों ने मिलीभगत कर विद्यालय सुदृढीकरण योजना की मूल सूची में हेरफेर किया और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये का भुगतान कर लिया।
भाकपा नेता रजनीश कुमार ने बताया कि 10 जुलाई 2024 की योजना की मूल सूची को बदलकर फर्जी सूची बनाई गई, जिसमें कई विद्यालयों के नाम और क्रमांक बदल दिए गए। अधिकारियों के हस्ताक्षर स्कैन या नकली तरीके से जोड़े गए। इस फर्जीवाड़े के चलते बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के एम.डी. को भी अंधेरे में रखा गया।
रजनीश कुमार ने प्रेस के सामने मूल और फर्जी सूची के अंतर उजागर किए। उदाहरण स्वरूप, मूल सूची में इमामनगर नगर का क्रमांक 104,105 था, जबकि फर्जी सूची में इसे बदलकर मोहिया 106,107 कर दिया गया। इसी तरह कई अन्य विद्यालयों के नाम और क्रमांक बदल दिए गए, और संवेदकों के नाम अभियुक्ति कॉलम से हटा दिए गए।
भाकपा ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से कई सवाल उठाए:
-
किन संवेदकों को भुगतान हुआ और किसके आदेश पर सूची बदली गई?
-
फर्जी हस्ताक्षर से कार्यादेश और कार्यपूर्णता प्रमाणपत्र पर भुगतान कैसे हुआ?
-
न्यायालय में मुकदमे से संबंधित कांड दैनिक अब तक क्यों नहीं भेजा गया?
-
साक्ष्य खुलेआम क्यों मिटाए जा रहे हैं और दोषियों को क्यों बचाया जा रहा है?
भाकपा का आरोप है कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के रिश्तेदार हिमांशु और अन्य संवेदकों को बचाने के लिए यह पूरा खेल रचा गया। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार और प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो वह सड़क पर उतरकर इस घोटाले को उजागर करेगी।
भाकपा ने बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम, पटना के महाप्रबंधक से भी मांग की है कि:
-
फर्जी भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाए।
-
पहले से निकाली गई राशि की रिकवरी हो।
-
घोटाले में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों और संवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और दस्तावेज में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया जाए।
रजनीश कुमार ने कहा कि “जनता के पैसे के साथ यह खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी ताकतवर हो, कानून की पकड़ से नहीं बच पाएगा।”