मकर संक्रांति पर माहेश्वरी महिला संगठन ने बांटी प्रेम और सहयोग की मिठास
- Post By Admin on Jan 10 2026
मुजफ्फरपुर : माहेश्वरी महिला संगठन ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सिकंदरपुर मोड़ स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर आमजन के बीच खिचड़ी का वितरण किया। यह आयोजन संगठन द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को खिचड़ी, सत्तू, फल, जूस, कॉपी, कलम और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्य से न केवल लोगों को भोजन की सुविधा मिलती है, बल्कि समुदाय में आपसी सहयोग और स्नेह की भावना भी प्रबल होती है।
मौके पर उपस्थित लोगों ने संगठन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। माहेश्वरी महिला संगठन ने आगे भी समय-समय पर इसी तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।