अनुकम्पा के आधार पर महिला को मिली पीडीएस अनुज्ञप्ति, प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता

  • Post By Admin on Jan 10 2026
अनुकम्पा के आधार पर महिला को मिली पीडीएस अनुज्ञप्ति, प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर पंचायत में जन वितरण प्रणाली की रिक्तता को भरते हुए प्रशासन ने एक सराहनीय और मानवीय पहल की है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने अनुकम्पा के आधार पर मसो० अनुराधा देवी को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेता की नई अनुज्ञप्ति प्रदान की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुराधा देवी बरियारपुर पंचायत की निवासी हैं। उनके पति स्वर्गीय भरत दास के निधन के बाद पीडीएस विक्रेता का पद रिक्त हो गया था। अनुसूचित जाति से आने वाली विधवा महिला अनुराधा देवी ने जीविकोपार्जन के उद्देश्य से अनुकम्पा के आधार पर लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। मामले की संवेदनशीलता और विभागीय नियमों को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें विधिवत अनुज्ञप्ति सौंप दी।

अनुज्ञप्ति वितरण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने नवनियुक्त पीडीएस विक्रेता को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ आम जनता तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को समय पर और पूरा राशन मिलना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अनुराधा देवी ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगी। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की है।