लखीसराय में उद्योग वार्ता : उद्यमियों की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश
- Post By Admin on Jan 10 2026
लखीसराय : जिला पदाधिकारी, लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र (भा.प्रा.से.) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में उद्योग वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न उद्यमियों ने विद्युत विभाग, एसएफसी विभाग, औद्योगिक भूमि एवं अग्निशमन सेवाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा।
जिला पदाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध समाधान किया जाए। इसका उद्देश्य जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और उद्यमियों को सुगम कार्य वातावरण उपलब्ध कराना है।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री रुपेश कुमार झा, बीआइएडीए लखीसराय के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री धीरज कुमार, अग्निशमन विभाग के अधिकारी और जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के उद्यमी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि उद्योगों के विकास और समस्याओं के निवारण के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।