रामेश्वर मंदिर की कमिटी बैठक संपन्न, एक लाख रुपए की सहयोग राशि समर्पित
- Post By Admin on Jan 10 2026
लखीसराय : रामेश्वर मंदिर, सिंगारपुर, लखीसराय के प्रांगण में शनिवार को मंदिर की पूर्ण कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी लखीसराय श्री प्रभाकर कुमार ने की।
बैठक के दौरान मंदिर के विकास एवं व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कमिटी सदस्य श्री बिनोद कुमार सिंह ने मंदिर के कार्यों के लिए एक लाख रुपए की सहयोग राशि समर्पित की। कमिटी के सदस्यों ने उनके इस योगदान की सराहना करते हुए इसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार ने कहा कि मंदिर परिसर के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कमिटी सदस्यों से पारदर्शिता और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।