लखीसराय : अलग अलग मामलों में 9 की हुई गिरफ्तारी

  • Post By Admin on Jul 14 2024
लखीसराय : अलग अलग मामलों में 9 की हुई गिरफ्तारी

मारपीट मामले का अभियुक्त गिरफ्तार 

जिले के कबैया थाना की पुलिस ने रविवार को मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज्यवर्द्धन सिंह ने बताया कि पकड़ाया अभियुक्त पचना मोड़ निवासी कोकोय यादव का पुत्र जितेन्द्र यादव है। 

एनबीडब्ल्यू वारंटी पिता-पुत्र गिरफ्तार 

जिले के मेदनी चौकी थाना की पुलिस ने अमरपुर से एनबीडब्ल्यू वारंटी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मेदनी चौकी ने बताया कि पकड़ाए एनबीडब्ल्यू वारंटी में स्व. देवी महतो के पुत्र सत्तन महतो एवं उसका पुत्र फतिंगा महतो शामिल है। 

शराब संग मां-बेटा गिरफ्तार, बाईक जब्त 

जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने रविवार को अवैध महुआ चुलाई शराब संग गिरफ्तार हुए मां-बेटा को जेल भेज दिया है। दूरडीह से पकड़ाए मां-बेटा 20 लीटर के साथ होडा साईन बाईक पर जा रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार पंडित ने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों की पहचान जमुई जिले के लछुआर निवासी फिरंगी चौधरी की पत्नी जयंती देवी एवं उसका पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। 

कोड़ासी से बाईक सवार दो धंधेबाज पकड़ाए 

जिले के कजरा थाना की पुलिस ने कोड़ासी से दो युवकों को बाईक पर 20 लीटर शराब की खेप के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कजरा ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना के निस्ता निवासी सहदेव प्रसाद यादव के पुत्र मुकेश कुमार एवं इसी गांव के कुशो राम के पुत्र रोहित कुमार को अवैध शराब की खेप के साथ पकड़ा गया है। उसकी बाईक बीआर 53 एच 5551 को जब्त कर लिया गया है। 

307 का अभियुक्त सहित वारंटी गिरफ्तार 

जिले के माणिकपुर थाना की पुलिस ने रविवार को एक एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं एक धारा 307 मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए माणिकपुर की थानाध्यक्षा ने बताया कि कांड संख्या 54/24 में धारा 307 के अभियुक्त रेपुरा मुसहरी निवासी अर्जुन सदा के पुत्र सुबोध सदा को गिरफ्तार किया है। वहीं, हल्दी जामुन टोला निवासी 82 सीआरपीसी का एनबीडब्ल्यू वारंटी मो. नईम के पुत्र फहीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।