बिहार में पुलिस की सरेआम दबंगई, 2 को मारी गोली
- Post By Admin on Jul 27 2023

कटिहार : कटिहार जिले में बिजली व्यवस्था के खराब होने के विरोध में बुधवार को ग्रामीण और प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का आक्रोश उन्हें अचानक भड़का दिया। आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग शुरू कर की। इस प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है। व दो लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है । मौत की वजह जांच के लिए अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन डॉक्टर ने गोली लगने की बात की पुष्टि की है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने प्रदर्शनकारियों ने जेई को बंधक बना लिया था और जेई को बचाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की। यह घटना इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में लगे हुए हैं। वहीं लोगों में पुलिस की इस हिंसक रवैये से डर का माहौल बन गया है । हर तरफ पुलिस की दबंगई की आलोचना की जा रही है ।
वहीं इस घटना पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि यह घटना लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदलने का प्रयास है। सरकार के विरोध में जो भी आवाज उठाता है उसकी आवाज को लाठी और गोली से दबाने की कोशिश की जाती है। यह दुखद घटना है और बिहार में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। वे सरकार को शासन करने की नैतिक जिम्मेवारी नहीं रही हैं और इसके विरोध में सरकार से इस्तीफे की मांग की।