15 हजार का इनामी इयार जी गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 14 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले की दरपा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 हजार के एक इनामी अपराधी को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम राजकुमार उर्फ इयार जी लालबिजेश प्रसाद बताया जाता है जो दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव का रहने वाला है.
गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध दरपा थाने में आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी इयार जी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
छापामारी दल में दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी,दारोगा अभय कुमार यादव, दारोगा मोहन कच्छप, सिपाही आदित्य कुमार सिंह, दिव्यांशु कुमार एवं इंद्रजीत कुमार के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.