बिहार में बढ़ती चोरी की घटनाएँ, एसपी आवास के पास हुई चोरियों से दुकानदारों में दहशत

  • Post By Admin on Sep 27 2024
बिहार में बढ़ती चोरी की घटनाएँ, एसपी आवास के पास हुई चोरियों से दुकानदारों में दहशत

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एसपी आवास के निकट आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। यह घटना बुधवार की आधी रात को घटी, जब दुकानदार अपने-अपने घरों की ओर लौट गए थे। सुबह जब वे अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो देखा कि सभी दुकानों के ताले टूटे हुए हैं और लाखों की नकदी व सामान गायब है।

चोरी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद दुकानदारों में भय और आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में चोरों का हौसला बढ़ गया है और वे पुलिस से बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 

दुकानदारों ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के समीप और एसपी आवास के आसपास नशे के आदी युवाओं की टोली शाम ढलने के बाद अक्सर इकट्ठा होती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन युवाओं के कारण चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। पूर्व में भी इनकी टोली द्वारा दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

चोरी का शिकार हुई दुकानों में राकेश कुमार का खैनी दुकान, सुखड्डी कुमार का चाय दुकान, मुन्ना कुमार का फल दुकान, राजेश कुमार का अंडा दुकान, धीरज कुमार और भीम कुमार का चाय दुकान शामिल हैं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पथ निर्माण विभाग के मुख्य द्वार के समीप अतिक्रमण कर कई दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जो सुरक्षा में एक बड़ा खतरा है। 

जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि नशे के आदी युवाओं की टोली के बारे में जानकारी होते हुए भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। यदि जल्दी ही इस पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है, जिससे दुकानदारों में भय का माहौल बना रहेगा।