लखीसराय में दबंगों पर सरसों की फसल रौंदने का आरोप, पीड़ित किसान ने थाने में दिया आवेदन
- Post By Admin on Dec 13 2025
लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। रेहुआ निवासी प्रणीण शर्मा ने पिपरिया थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी निजी जमीन पर लगी सरसों की फसल को गांव के ही कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया और जबरन गेहूं की बुआई कर दी।
पीड़ित के अनुसार, उनकी जमीन खाता संख्या 625 के अंतर्गत खेसरा संख्या 1682, 1686, 1693, 1696 और 1700 में कुल लगभग 5 एकड़ से अधिक रकबे में फैली हुई है। इस जमीन पर सरसों की फसल लगी हुई थी। बीते 9 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली कि वलीपुर गांव के वैद्यनाथ सिंह उर्फ कृष्णनंदन शर्मा एवं उनके सहयोगी ट्रैक्टर लेकर खेत में घुस गए हैं और सरसों की फसल को रौंदकर गेहूं की बुआई कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही जब पीड़ित अपने खेत पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और खेत अपना बताकर जबरन कब्जा जमाने की कोशिश की। विरोध करने पर वैद्यनाथ सिंह द्वारा मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं, आसपास के ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद जब वह दोबारा खेत पर पहुंचे तो देखा कि पूरी सरसों की फसल जोत दी गई है और आरोपियों ने गेहूं की फसल लगा दी है। आवेदन में जमीन से संबंधित केवाला और खाता-खेसरा का पूरा विवरण भी संलग्न किया गया है, जिससे जमीन के स्वामित्व को लेकर कोई संदेह न रहे।
पीड़ित किसान ने पिपरिया थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, पुलिस में शिकायत के बावजूद पीड़ित प्रवीण शर्मा को दबंगों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही।