अवैध शराब की खेप जब्त, 4 गिरफ्तार

  • Post By Admin on Mar 10 2025
अवैध शराब की खेप जब्त, 4 गिरफ्तार

लखीसराय : जिला प्रशासन ने किऊल थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में विदेशी शराब और महुआ चुलाई शराब बरामद की। पुलिस ने शराब बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पहली गिरफ्तारी माँ कैलाश नगर बाजार समिति, वार्ड 01 निवासी अभियांशु कुमार की हुई, जो अवैध विदेशी शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से 06.500 लीटर शराब बरामद की, जिसमें GODFATHER (500ML × 01), ROYAL CHALLENGE (750ML × 04) और SIGNATURE (750ML × 04 ) शामिल थीं।

दूसरी गिरफ्तारी सौरभ कुमार की हुई, जो अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 09.000 लीटर MCDOWEL'S NO.1 शराब (750ML × 12) बरामद की। यह बरामदगी रामनगर मनकठा, थाना अमहरा क्षेत्र से की गई।

तीसरी गिरफ्तारी गोलू कुमार की हुई, जो अवैध महुआ चुलाई शराब बेचने का आरोपित था। पुलिस ने उसके पास से 20.000 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की, जिसे पुरानी छावनी इंग्लिश, थाना अमहरा क्षेत्र से जब्त किया गया।

चौथी गिरफ्तारी भरत मंडल की हुई, जो शराब का सेवन कर रहा था। उसे पुरानी छावनी इंग्लिश बड़हिया, वार्ड नं. 17 से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाई की और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में उच्च अधिकारियों से आगे की दिशा-निर्देश की उम्मीद जताई जा रही है।