अवैध शराब कारोबारी रंगेहाथ गिरफ्तार
- Post By Admin on Jul 17 2024

लखीसराय: जिले के पीरीबाजार थाना की पुलिस ने बुधवार को एक धंधेबाज को रंगेहाथ अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस को थाना क्षेत्र अंतर्गत लोसहानी गांव के बहियार में मिली। पकड़े गए धंधेबाज के पास से तीन लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद हुई है।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान लोसहानी गांव निवासी कार्तिक दास के पुत्र अर्जुन दास के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज को मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।