मानवता शर्मसार : होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई महिला के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप, ड्राइवर और टेक्नीशियन गिरफ्तार
- Post By Admin on Jul 27 2025
 
                    
                    गया : बिहार के गया जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया के दौरान बेहोश हुई एक महिला अभ्यर्थी के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में ही चालक और टेक्नीशियन ने गैंगरेप किया। मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बोधगया थाना क्षेत्र के बीएमपी-3 परेड ग्राउंड में हुई, जहां शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थी दौड़ लगाते समय बेहोश हो गई थी। मौके पर तैनात एंबुलेंस से उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार ने पीड़िता के साथ चलती गाड़ी में ही दुष्कर्म की घिनौनी हरकत की।
गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत मिलते ही एसडीपीओ सौरभ जायसवाल की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मात्र दो घंटे में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने भी पूछताछ में दोनों की पहचान की है।
फॉरेंसिक टीम (FSL) को भी घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा सकें। बोधगया थाने में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में कई विरोधाभासी बातें सामने आई हैं। एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि केस में स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी।
यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे जिम्मेदारी निभाने वाले ही कभी-कभी सबसे बड़े अपराधी बन जाते हैं। राज्य भर में इस अमानवीय घटना को लेकर आक्रोश फैल गया है।