हैवानियत की हदें पार : मटन पकाने से मना करने पर पति ने ले ली पत्नी की जान
- Post By Admin on Jun 10 2018

आगरा: आगरा के मनोज की पत्नी ने जब उसके लिए मटन पकाने से मना किया तो ग़ुस्से में आ कर उसने अपनी पत्नी की जान ले ली.
सोचिए कि हम किस दौर में जी रहे हैं. क्या इंसान के जान की क़ीमत बस इतनी ही रह गयी है.
घटना कल दोपहर की है. जब मनोज शराब के नशे में घर में दाख़िल हुआ. उसने पत्नी को खाने में मटन बनाने को कहा. पत्नी की तबियत ठीक नहीं थी. उसने मना किया. ग़ुस्से में आ कर उसे पहले मनोज ने जी भर पीटा फिर तीसरी मंज़िल से उसे नीचे ढकेल दिया. नीचे गिरने से पहले वो घर से बाहर निकले छड़ में कुछ देर फँस कर लटकी रही फिर जा कर वह नीचे गिरी.
घटना दोपहर की है मगर उसे अस्पताल रात को पड़ोसी ले कर आए जब उन्होंने ने देखा उसे ख़ून में डूबा हुआ. वहाँ डॉक्टर ने उसे मरा घोषित कर दिया.
पति अब पुलिस की हिरासत में है.