गुजरात ATS की बड़ी कार्यवाई, पाक सेना और ISI से जुड़े ऑपरेशन सिंदूर'विरोधी नेटवर्क का पर्दाफाश

  • Post By Admin on Jul 24 2025
गुजरात ATS की बड़ी कार्यवाई, पाक सेना और ISI से जुड़े ऑपरेशन सिंदूर'विरोधी नेटवर्क का पर्दाफाश

अहमदाबाद : देश की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने दिल्ली, नोएडा और गुजरात में संयुक्त अभियान चलाकर अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और सेना के इशारे पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की योजना बना रहा था।

गुजरात एटीएस के अनुसार, ये आतंकी अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए भारत में विशेष समुदाय के युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेल रहे थे। जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई ‘बुनयान उल मरसूस’ के समर्थन में भारतीय सरज़मीं पर सक्रिय था।

पढ़े-लिखे चेहरों के पीछे आतंक की साजिश

गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली से पकड़ा गया सरगना मोहम्मद फैज सबसे अहम किरदार है। वह दिल्ली में एक फास्ट फूड चेन में मैनेजर के रूप में कार्यरत था और इसी की मदद से उसने बाकी तीन आतंकियों को जोड़ा। नोएडा से पकड़ा गया जीशान अली मोबाइल शॉप पर काम करता था, जबकि गुजरात में गिरफ्तार दोनों आरोपी पेशे से दर्जी हैं।

पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स से होते थे निर्देश

ATS के अनुसार, ये आतंकी पाकिस्तान के दो सोशल मीडिया अकाउंट्स से लगातार संपर्क में थे, जहां से इन्हें हमले की रणनीति, टारगेट और वित्तीय मदद से जुड़ी जानकारी मिलती थी। इसके अलावा यह मॉड्यूल युवाओं को ओसामा बिन लादेन और असीम उमर जैसे आतंकियों के वीडियो दिखाकर ब्रेनवॉश कर रहा था।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद थी बड़े हमलों की तैयारी

एजेंसियों को शक है कि भारत में आतंकियों की यह घुसपैठ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों का उद्देश्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में सिलसिलेवार आतंकी हमलों को अंजाम देना था ताकि देश में दहशत और अस्थिरता फैलाई जा सके।

ATS और केंद्रीय एजेंसियां अब संयुक्त मोड में

गुजरात एटीएस अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और यूपी एटीएस के साथ मिलकर इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह संकेत मिल रहे हैं कि देश के कई राज्यों में इस नेटवर्क की शाखाएं फैली हो सकती हैं।

यह कार्यवाही ऐसे समय में आई है जब देश आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी संभावित खतरे को लेकर सतर्कता बरत रही हैं।