गोपाल खेमका हत्याकांड : उपमुख्यमंत्री पहुंचे परिजनों से मिलने, कहा – पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे अपराधी

  • Post By Admin on Jul 05 2025
गोपाल खेमका हत्याकांड : उपमुख्यमंत्री पहुंचे परिजनों से मिलने, कहा – पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे अपराधी

पटना : राजधानी पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में व्यवसायी व उद्योगपति गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या के बाद सूबे की कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल आमजन में दहशत फैलाई है, बल्कि सत्ता के गलियारों को भी झकझोर कर रख दिया है।

शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा खेमका के आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। “ये सिर्फ एक हत्या नहीं, कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और चाहे वे धरती के किसी कोने में हों या पाताल में, उन्हें खींचकर निकाला जाएगा,” उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना को लेकर तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। “जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह तबादला हो या निलंबन,” उन्होंने जोड़ा।

विजय सिन्हा ने यह भी संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर और बुलडोजर कार्रवाई से भी परहेज़ नहीं किया जाएगा। “अब कोई राजनीतिक या कानूनी ढाल नहीं चलेगी, सरकार अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के पक्ष में है,” उन्होंने दो टूक कहा।

वहीं, जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने इस घटना की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में अब आम नागरिक सुरक्षित नहीं है। “मुख्यमंत्री को अब निद्रा से जागना होगा। प्रदेश की कानून व्यवस्था रसातल में जा चुकी है,” उन्होंने तंज कसा।

गौरतलब है कि गोपाल खेमका की हत्या ने राजधानी में एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं? पुलिस की कार्यशैली और तत्परता एक बार फिर कटघरे में है, वहीं सरकार अब इस केस को एक नजीर बनाने के मूड में दिख रही है।