शराब तस्करी कर रहे चार तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 03 2025

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार शाम से सोमवार तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कुल 67.500 लीटर अंग्रेजी शराब और 27.500 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है।
शराब तस्करों की गिरफ्तारी
टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मरायचक से रंजीत मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 27.500 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद हुई।
वहीं सलोनाचक से तिमन सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 45 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। तिमन के पास रॉयल स्टैग, इम्परियल ब्लू और स्टेर्लिंग रिजर्व जैसे ब्रांड्स की कुल 45 लीटर शराब थी।
साथ ही सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पथलिया मोड़ से बाइक पर शराब की होम डिलीवरी करने वाले कुंदन कुमार और गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से 22.500 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की बोतलों में ओल्ड मोंक XXX रम की 750 मि.ली. की 30 बोतलें शामिल थीं।
पुलिस की कार्यवाही और जब्त सामान
इन तस्करों के पास से कुल 67.500 लीटर शराब बरामद की गई, जिसमें विदेशी शराब और महुआ चुलाई शराब दोनों शामिल हैं। इसके अलावा, शराब तस्करों के पास से मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।
उत्पाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।