दो महिलाओं समेत चार शराब तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

  • Post By Admin on Mar 11 2025
दो महिलाओं समेत चार शराब तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

लखीसराय : जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद पुलिस ने सोमवार शाम से मंगलवार तक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो महिलाओं समेत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक तस्कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब भी बरामद की है।  

जिला उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने जानकारी दी कि नगर थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर रोड से पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया निवासी संजय यादव के पुत्र अनुराग कुमार को 8.100 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। उसके पास से ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 180 एमएल के 45 निप्स बरामद किए गए।  

वहीं, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर से बाइक से शराब ले जा रहे पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अवधेश पासवान के पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 45 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। हालांकि, उसका साथी, शिवजी साव का पुत्र गुड्डू कुमार, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।  

इसके अलावा, बड़हिया रेलवे स्टेशन से जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के डूमरडीहा निवासी मुनेशर हसदा की पत्नी रेशमी टुडु को 9 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी पाली से झाझा थाना क्षेत्र के कठौतिया निवासी भोक्ता किस्कु की पत्नी बड़कि हेम्ब्रम को 22 लीटर महुआ चुलाई शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।  

सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।