अष्टधातु मूर्ति चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक मूर्ति बरामद

  • Post By Admin on Mar 15 2025
अष्टधातु मूर्ति चोरी मामले में चार गिरफ्तार, एक मूर्ति बरामद

समस्तीपुर : रामजानकी ठाकुरबाड़ी वाजिदपुर गादो मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दलसिंहसराय विवेक कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 29-30 जनवरी 2025 की रात हुई इस चोरी के मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय आसूचना के आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  
 
एसडीपीओ ने बताया कि मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार झा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। छापेमारी के दौरान चोरी गई अष्टधातु की एक मूर्ति बरामद कर ली गई है, जबकि शेष मूर्तियों की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।  

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (थाना ब्रह्मपुरा, मुजफ्फरपुर), नजरूल अमीन उर्फ राजू (काजी मोहम्मदपुर, मुजफ्फरपुर), मो. फिरोज (सिकंदरपुर, मुजफ्फरपुर) और मो. सलाहउद्दीन (मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर) के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी गई मूर्ति के साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। इनके पास से चोरी गई अष्टधातु की एक मूर्ति, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक ग्रे रंग की कार बरामद की गई है।

डीएसपी ने बताया कि चोरी गई बाकी मूर्तियों की बरामदगी और इस अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी अभियान में दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष पुनि इरशाद आलम, पुअनि रंजीत कुमार सिंह, पुअनि विशाल कुमार सिंह, पुअनि अमित कुमार (डीआईयू शाखा, समस्तीपुर), पुअनि अन्नु सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  

पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही शेष मूर्तियों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।