दो नेपाली तस्कर व स्कॉर्पियो सहित पांच गिरफ्तार, 378 किलोग्राम गांजा बरामद
- Post By Admin on Nov 13 2024

मोतिहारी : जिले के अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पहाड़पुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। रात्रि गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और एस.एच. 74 सड़क स्थित पहाड़पुर थाना के पास सघन वाहन जांच की। इस दौरान एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो से कुल 45 पैकेट मादक पदार्थ बरामद हुआ l जिसका कुल वजन 378 किलोग्राम था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मादक पदार्थ गांजा है। पुलिस ने तस्करी की योजना बनाने वाले दो नेपाली तस्करों सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है, जो स्थानीय बाजार में तस्करी के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पहाड़पुर थाना में कांड दर्ज कर लिया है और इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य संदिग्ध लोगों और तस्करी नेटवर्क का पता चल सके। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी पर काबू पाने के लिए पुलिस की जारी मुहिम का हिस्सा है।
यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इस तरह की तस्करी से क्षेत्र में युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के मनसूबों को विफल किया गया है और इलाके में मादक पदार्थों के कारोबार में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।