धान अधिप्राप्ति में लापरवाही पर पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज
- Post By Admin on Jul 29 2024

मुजफ्फरपुर : धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत अधिप्राप्त धान के समतुल्य चावल (सी.एम.आर.) देने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। हालांकि, जिले के कई पैक्सों ने अभी तक धान के बदले कोई चावल नहीं दिया है, जिससे गंभीर लापरवाही सामने आई है।
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया। जांच के बाद बरियारपुर उत्तरी पैक्स मोतीपुर को दोषी पाया गया। इसके बाद प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मोतीपुर ने पैक्स अध्यक्ष चंद्रभूषण राय और पैक्स प्रबंधक शिवचंद्र कुमार के खिलाफ मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि सरकारी दिशा-निर्देश और मानकों के अनुरूप धान अधिप्राप्ति का कार्य समय पर और पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का यह कदम किसानों के हित में है ताकि उन्हें सही समय पर उनका हक मिल सके और धान अधिप्राप्ति का काम सुचारू रूप से चल सके।