मारपीट मामले में प्राथमिकी अभियुक्त मोहित कुमार गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 02 2024
मारपीट मामले में प्राथमिकी अभियुक्त मोहित कुमार गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चैक थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त मोहित कुमार रामगढ़ चैक थाना के नंदनामा ग्राम का निवासी है। पुलिस ने उसे कड़ी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार पंडित ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के लिए एसआई मनन कुमार सिंह द्वारा उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है। यह गिरफ्तारी थाना रामगढ़ चैक क्षेत्र में घटित मारपीट के मामले में हुई है। जो कि कांड संख्या 179/24 के तहत दर्ज किया गया था।