उत्पाद विभाग ने किया 500 लीटर शराब सहित 2 वाहन जब्त

  • Post By Admin on Dec 28 2024
उत्पाद विभाग ने किया 500 लीटर शराब सहित 2 वाहन जब्त

मोतिहारी : जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब और शराब की तस्करी में संलिप्त वाहनों को जब्त किया। कोटवा में उत्पाद विभाग की टीम ने ए. एस. आई पिंकी कुमारी और ए. एस. आई पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की।

इस दौरान एक बाइक और 5 फ्रूटी की बोतलें जब्त की गईं। पुलिस टीम ने बताया कि ये फ्रूटी शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रही थी। वहीं, रघुनाथपुर में भी एक और बड़ी कार्यवाही की गई। जहां जामदार सद्दाम हुसैन और धर्मेंद्र झा की टीम ने एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी में 500 लीटर चुलाई शराब छुपाकर रखी गई थी।

जिसे बरामद कर लिया गया। इन दोनों मामलों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।