पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, ताबड़तोड़ गोलियों से गूंजा इलाका
- Post By Admin on Oct 01 2024
 
                    
                    पटना : राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौड़ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना 30 सितंबर की रात की बताई जा रही है, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया।
पुलिस की घेराबंदी होते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, हालांकि मुठभेड़ के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी या नागरिक को नुकसान नहीं हुआ। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।
पटना पश्चिमी एसपी शरथ आरएस ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने तीन बाइक, एक देसी कट्टा, एक देसी रायफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में शामिल अपराधियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगीI पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों की साजिश नाकाम हो गईI वहीं फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
 
                             
    .jpg) 
     
    .jpg) 
    .jpg) 
     
     
     
    