लखीसराय में नशे के कारोबार पर वार, उत्पाद विभाग ने पकड़े चार तस्कर

  • Post By Admin on Dec 12 2025
लखीसराय में नशे के कारोबार पर वार, उत्पाद विभाग ने पकड़े चार तस्कर

लखीसराय : जिले में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान तेज कर रहा है, लेकिन अवैध शराब का कारोबार अभी भी चुनौती बना हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्पाद टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और 50 लीटर से अधिक महुआ चुलाई एवं जावा महुआ घोल बरामद किया।

टीम ने हलसी थाना क्षेत्र के कैनदी गांव वार्ड-12 में छापेमारी कर हीरा चौधरी की पत्नी हिरणी देवी के पास से 5 लीटर महुआ चुलाई जब्त की। वहीं, इसी गांव में स्व. कृष्णा चौधरी की पत्नी तारों देवी को 45 लीटर जावा महुआ घोल और 1 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ लिया गया।

कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत संसार पोखर वार्ड-20 में चंद्रिका मांझी को ढाई लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बड़हिया थाना अंतर्गत वार्ड-2, रेलवे पुल के पास गोलभट्ट निवासी मुसहरू महतो से 5 लीटर महुआ चुलाई बरामद हुई।

इसके अलावा, मुजफ्फरपुर औराई निवासी निशांत कुमार सिंह को नशे की हालत में पकड़ा गया।

उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब से संबंधित सूचना तुरंत उत्पाद टीम को दें और नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश फैलाएं।