डीईओ रजनीकान्त प्रवीण निलंबित, करोड़ों नकद राशि व संपत्ति मिलने का आरोप
- Post By Admin on Jan 23 2025

बेतिया : बिहार सरकार ने पश्चिम चम्पारण (बेतिया) के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकान्त प्रवीण को भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में निलंबित कर दिया है। विशेष निगरानी इकाई, पटना द्वारा बुधवार, 23 जनवरी को उनके आवास और अन्य स्थानों पर की गई छापेमारी में प्रारंभिक सूचना के अनुसार, लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि और अचल संपत्ति बरामद हुई है। यह मामला गंभीर भ्रष्टाचार और कदाचार का प्रतीक माना जा रहा है।
राज्य सरकार ने प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णियाँ प्रमंडल, पूर्णियाँ तय किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें अनुमानित जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। जिसका भुगतान उनके मुख्यालय से किया जाएगा।
सरकार ने इस मामले में प्रवीण के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के तहत विभागीय कार्यवाही शुरू करने का संकल्प लिया है। इस कार्यवाही को लेकर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन भी प्राप्त किया जा चुका है।
साथ ही, यह छापेमारी और निलंबन से जुड़े सभी दस्तावेजों की प्रतियां संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेजी जा चुकी हैं। जिनमें महालेखाकार, वित्त विभाग और विभिन्न शिक्षा विभागों के अधिकारी शामिल हैं।