संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका
- Post By Admin on Mar 01 2024
लखीसराय : जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गी महाराज गली स्थित अपने घर के कमरे में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव मिला है। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 23 निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी (26) के रूप में हुई है। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक विवाहिता के पिता विकास प्रसाद ने बताया की 16 फरवरी 2022 को लखीसराय जिले के वार्ड नंबर 23 निवासी जितेंद्र कुमार के साथ उनकी पुत्री नंदिनी की शादी हुई थी। गुरुवार देर रात बेटी के ससुराल के पड़ोसियों द्वारा फोन पर सूचना मिली कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद वे अन्य परिजनों के साथ लखीसराय स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे जहां उनकी बेटी का शव उसके कमरे के बिस्तर पर पड़ा हुआ था और घर में कोई नहीं था। जिसकी सूचना कबैया थाने को दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कबैया थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि विवाहित का शव कमरे में मिलने के मामले में परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। मृतक के पिता विकास प्रसाद के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है कि ससुराल वालों के द्वारा उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।