संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस
- Post By Admin on Mar 10 2025

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई, जब अमित कुमार (25) का शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटका मिला। खेतिहर मजदूर अमित कुमार रविवार रात 11 बजे के बाद से लापता था, जिसके बाद सुबह उसका शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक के पिता अशर्फी महतो और परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच में जुटी है। फिलहाल, हलसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।
गांव में मातम पसरा हुआ है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या किसी साजिश का नतीजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।