दरभंगा से अन्य प्रदेश को जानेवाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- Post By Admin on Oct 20 2024

दरभंगा: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शनिवार को मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG116 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। फ्लाइट को तुरंत खाली कराया गया और उसकी गहन जांच शुरू की गई, जिसके चलते यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दरअसल, हाल के दिनों में देशभर में विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में दरभंगा से मुंबई जा रही इस फ्लाइट को लेकर मिली धमकी ने सुरक्षा तंत्र को और चौकस कर दिया। सीआईएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विमान को घेर लिया और यात्रियों को सुरक्षित निकालकर फ्लाइट की बारिकी से जांच की गई। फिलहाल, दो अन्य विमानों को भी अस्थायी रूप से रोका गया है ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।
सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और दरभंगा एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।