परशुरामपुर में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या

  • Post By Admin on Nov 14 2024
परशुरामपुर में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी : पुलिस की चौकसी के बावजूद पूर्वी चंपारण जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में घटित हुई है. यहां के परशुरामपुर चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी लूट के दौरान संचालक को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने गंभीर हालत में जख्मी सीएसपी संचालक को आनन-फानन में मोतिहारी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान सीएसपी संचालक की मौत हो गयी. मृतक सीएसपी संचालक 27 वर्षीय राहुल कुमार मुरारपुर सरिसवा वार्ड संख्या 03 का रहने वाला था.घटना की सूचना मिलते ही अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सहित कई अन्य थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने किया एस आई टी का गठन

इस संदर्भ में पुछे जाने पर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु एसडीपीओ शिप्रा राजपूत के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एसपी ने कहा कि गोविंदगंज, डुमरियाघाट व पशुरामपुर की घटना सीसीटीवी फुटेज से  एक ही गैंग का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर जेल से छूटे सभी अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. जेल से छूटे कुछ अपराधियों का नाम सामने आ रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपेमारी में जुटी है.

राहुल की किसी ने नहीं थी दुश्मनी

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सभी परिजन बदहवास हो गये हैं. मृतक सीएसपी संचालक के मामा रविन्द्र सिंह ने बताया कि राहुल की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह सबके सुख-दुख में शामिल रहता था. उन्होंने कहा का यह समझ से परे है कि आखिर अपराधियों ने उसकी हत्या क्यों कर दी?