अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस वर्दी में दिनदहाड़े कर रहे छिनतई
- Post By Admin on Feb 23 2025

समस्तीपुर : जिला मुख्यालय क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चैन छिनतई की घटना ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस वर्दी में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला से चैन छीन ली, जिससे स्थानीय लोग हैरान और परेशान हो गए। घटना शहर के विवेक विहार मुहल्ले की है, जहां सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर विश्वनाथ राम की पत्नी नीलम देवी (60) चप्पल खरीदकर लौट रही थीं। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने महिला से कहा कि "ऐसे चैन पहनकर मत चलिए, लगातार घटनाएं घट रही हैं।" महिला ने जैसे ही गले की चैन को दुपट्टे से ढकने की कोशिश की, युवकों ने झपट्टा मारकर चैन छीन ली और महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
महिला ने साहस दिखाते हुए बाइक का कैरियर पकड़कर हल्ला किया, लेकिन गुंडों ने प्रत्यक्षदर्शियों के डर का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
भाकपा माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस वर्दी में ऐसी घटनाओं का होना चिंताजनक है। उन्होंने सरकार से उच्चस्तरीय जांच और अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है, साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता जताई है।