अपराधी न्यायिक अभिरक्षा में, अपहृता बरामद

  • Post By Admin on Mar 05 2025
अपराधी न्यायिक अभिरक्षा में, अपहृता बरामद

लखीसराय : कबैया थाना कांड संख्या 65/25 (दिनांक 26 फरवरी 2025) से जुड़े मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस कांड के तहत दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त विकास कुमार, पिता- नंदा यांझी, निवासी- किउल बस्ती, वार्ड नंबर-19, थाना- कबैया, जिला- लखीसराय को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ धारा 87/3(c) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज था। साथ ही, इस कांड में अपहृता को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। मामले को लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया न्यायालय में चल रही है।