35,000 रुपये का इनामी अपराधी 320 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 28 2024

मोतिहारी : उत्पाद पुलिस की टीम ने बीते शुक्रवार को 35,000 रुपये का इनामी अपराधी सकीम सपगाराहा थाना क्षेत्र चिरैया निवासी खोबारी राय उर्फ जितेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी चिरैया थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान की गई। उत्पाद पुलिस के निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस छापेमारी में आरोपी के पास से 320 बोतल शराब और एक बाइक भी बरामद की गई। चिरैया थाना में जितेंद्र राय के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से दो मामलों में वह वांछित था।
संबंधित मामलों की संख्या चिरैया थाना के कांड संख्या 81/22, 198/21, 252/24 और 320/24 के तहत दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मोहड्डीपुर मोतिरा के इलाके में शराब को वितरित करने के लिए जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के साथ नीतू कुमारी और मनीषा कुमारी भी मौजूद थीं।