मोतिहारी में 20 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
- Post By Admin on Oct 27 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिला मुख्यालय मोतिहारी में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.उक्त अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस टीम ने एसडीपीओ सदर 02 जितेश पांडेय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बलुआ चौक पर छापेमारी करके की.गिरफ्तार अपराधी का नाम राजू सहनी बताया जाता है जो पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना अन्तर्गत अमवा मझार गांव का रहने वाला है.
ट्रक डकैती कांड में पुलिस को थी उपरोक्त अपराधी की तलाश
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ श्री पांडेय ने बताया कि जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुए ट्रक डकैती कांड में बीते दो वर्ष से पुलिस को उपरोक्त अपराधी की तलाश थी. इस मामले में कोटवा थाने की पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ श्री पांडेय के साथ कोटवा के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरुप राय, दारोगा हरेश कुमार शर्मा, सिपाही विपिन कुमार सिंह, दफादार भूपेन्द्र कुमार भार्गव एवं चौकीदार संजय कुमार खरवार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.