मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 06 2025

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए 21 घोड़ों से लदे एक डीसीएम वाहन को जब्त किया। इस दौरान चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। बीते शनिवार, 4 जनवरी को एसपीसीए निरीक्षक टुनटुन कुमार पासवान के नेतृत्व में रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की। सूचना मिली थी कि सिसरी की ओर से एक डीसीएम वाहन मवेशियों को लेकर आ रहा है। टीम ने औरे चौक मोड़ के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 21 घोड़ों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ पाया गया। इनमें से कुछ घोड़े चोटिल थे। पूछताछ के दौरान वाहन में मौजूद चार व्यक्तियों ने अपनी पहचान बेगूसराय के बाबू साहेब, बेगूसराय के रोहन साह, खगड़िया के राजीव चौधरी व नालंदा के प्रवीण कुमार के रूप में बताया। तस्करों से मवेशियों के क्रय-विक्रय या परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। न ही पशुओं के चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए गए। पुलिस को संदेह है कि घोड़े चोरी के हो सकते हैं। पुलिस ने वाहन, घोड़े और अन्य सामान को जब्त कर लिया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर पीसीए एक्ट-1960 और पशु परिवहन अधिनियम-1978 के तहत मामला दर्ज किया गया है।