LNT में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को दी गई प्रेरणा

  • Post By Admin on Jan 12 2026
LNT में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को दी गई प्रेरणा

मुजफ्फरपुर : जिला स्थित ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित कर उनके व्यक्तित्व और आत्मबल के विकास की दिशा में जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार द्वारा किया गया, जबकि इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, उनके विचारों और युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। संबोधन के दौरान डॉ. रानी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए आत्मविश्वास, साहस और आत्मबल को मजबूत करना चाहिए।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि मानसिक शांति और जीवन में सफलता के लिए अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। स्वामी विवेकानंद के अनुसार, व्यक्ति को अपने मन को नियंत्रित रखते हुए निरंतर कर्मरत रहना चाहिए और लक्ष्य के प्रति पूरी एकाग्रता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल डिग्री तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। वहीं एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के दर्शन, राष्ट्रवाद और युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने उनके विचारों को आज के सामाजिक और शैक्षणिक परिवेश में प्रासंगिक बताते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और अनुशासन का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

राष्ट्रीय युवा दिवस के इस आयोजन ने विद्यार्थियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और उन्हें स्वामी विवेकानंद के विचारों के माध्यम से आत्मनिर्भर, अनुशासित और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।