दिव्यांग को बचाने के प्रयास में बड़ा हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल

  • Post By Admin on Jan 12 2026
दिव्यांग को बचाने के प्रयास में बड़ा हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल

लखीसराय : एनएच पर दरियापुर स्थित श्री रामजानकी चौक के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब एक बाइक सवार सड़क पर चल रहे एक दिव्यांग व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान दिव्यांग व्यक्ति के अचानक लड़खड़ा जाने से बाइक असंतुलित हो गई और सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसे, जिससे दुकान को भी नुकसान पहुंचा है।

घायलों की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी प्रशांत कुमार और शाहजादपुर, लक्ष्मीपुर निवासी मतलु सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार स्वयं दिव्यांग हैं और इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जबकि मतलु सिंह भी बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौक पर काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।

स्थानीय लोगों ने वाहन चालकों से अपील की है कि चौक, मोड़ और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें तथा गति सीमा का पालन करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।