ऑपरेशन सतर्क : किऊल स्टेशन पर संदिग्ध बैग से 34 बोतल विदेशी शराब बरामद
- Post By Admin on Jan 12 2026
लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल रेलवे पोस्ट द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत यात्री सामान चोरी और शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को किऊल निरीक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश कुमार एवं रेल पुलिस स्टाफ ने एक कार्रवाई की।
मुखबिर खास की सूचना पर लगभग 16:15 बजे प्लेटफार्म संख्या 03 पर आई गाड़ी संख्या 18183 अप के कोच बी-1 में सीट संख्या 31 के नीचे रखे एक ब्लू रंग के ट्रॉली बैग और एक लाल रंग के पिट्ठू बैग को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया। मौके पर मौजूद यात्रियों से बैग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन किसी भी यात्री ने इसे अपना नहीं बताया।
यात्रियों और स्टाफ की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए दोनों बैग को ट्रेन के अल्प ठहराव के कारण नीचे प्लेटफार्म पर उतारकर खोला गया। जांच के दौरान लाल रंग के पिट्ठू बैग से किंगफिशर प्रीमियम बीयर की 16 बोतल (प्रति बोतल 500 एमएल, मूल्य 130 रुपए) तथा ब्लू ट्रॉली बैग से ओल्ड मोंक एक्सएक्सएक्स रम की 18 बोतल (प्रति बोतल 750 एमएल, मूल्य 620 रुपए) बरामद की गई। सभी बोतलों पर फॉर सेल इन झारखंड अंकित पाया गया।
बरामद कुल 34 बोतल विदेशी शराब की कुल मात्रा लगभग 21.500 लीटर तथा अनुमानित मूल्य 13,240 रुपए आंका गया। मौके पर मौजूद यात्रियों को गवाह बनने के लिए कहा गया, लेकिन कानूनी प्रक्रिया में पड़ने से इनकार करते हुए उन्होंने गवाही देने से मना कर दिया। इसके बाद मौके पर उपस्थित रेल पुलिस स्टाफ को गवाह बनाते हुए वीडियोग्राफी के साथ जब्ती सूची तैयार कर शराब को जप्त किया गया।
बाद में बरामद सभी 34 बोतल विदेशी शराब एवं मौके पर तैयार किए गए कागजात उप निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा लिखित शिकायत के साथ उत्पाद थाना लखीसराय को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया। मामले की प्रगति रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।