अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 22 2025
लखीसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध महुआ चुलाई शराब की बड़ी बरामदगी की है। लखीसराय थाना के धर्मरायचक और बालगुदर इलाके में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 31 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त की है।
पहली घटना धर्मरायचक, वार्ड नं. 06 में घटी, जहां पुलिस ने श्रवण चौधरी को अवैध महुआ चुलाई शराब बेचते हुए पकड़ा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली और 15 लीटर शराब बरामद की। श्रवण चौधरी का स्थानीय निवासी विजय चौधरी से संबंध बताया गया है।
वहीं, दूसरी घटना बालगुदर, गोरियारी टोला के वार्ड नं. 04 में हुई, जहां कारू सहनी और मिथुन सहनी द्वारा अवैध महुआ चुलाई शराब की बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने कारू सहनी से 16 लीटर शराब बरामद की। मिथुन सहनी घटना के समय फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी श्रवण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपी मिथुन सहनी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है और अवैध शराब के खिलाफ आगे भी कार्यवाही की जाएगी।