लखीसराय फ़िल्म महोत्सव की तारीख़ें घोषित, दिसंबर में सजेगी सिनेमा और संस्कृति की भव्य महफ़िल
- Post By Admin on Nov 17 2025
लखीसराय : जिले की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा देते हुए लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 का दूसरा संस्करण 3 से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। गत वर्ष बाल दिवस पर आयोजित पहले संस्करण की उल्लेखनीय सफलता के बाद इस वर्ष महोत्सव को और विस्तृत और भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है। इस वर्ष 14 नवंबर को बिहार विधान सभा चुनाव की मतगणना होने के कारण तारीख़ों में परिवर्तन किया गया था।
अकादमिक सम्मेलन से होगी सांस्कृतिक श्रृंखला की शुरुआत
फ़िल्म महोत्सव से पहले 25 से 27 नवंबर तक राजकीय लाली पहाड़ी महोत्सव के तहत “लखीसराय अकादमिक सम्मेलन” का आयोजन लखीसराय संग्रहालय में किया जाएगा। इस बार सम्मेलन का विषय “ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में मगध — एक नवीन शोध” रखा गया है। देश-विदेश से प्रतिष्ठित इतिहासकार इसमें अपने शोधपत्र और व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. अनिल कुमार करेंगे।
उच्चस्तरीय आयोजन समिति और व्यापक आयोजन संरचना
फ़िल्म महोत्सव के निदेशक जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र होंगे, जबकि संयोजक की भूमिका फ़िल्मकार रविराज पटेल निभाएंगे। जिला प्रशासन, फ़िल्म सोसाइटी ‘सिनेयात्रा’ और विभिन्न फ़िल्म संस्थानों के सहयोग से इसका ढांचा तैयार किया जा रहा है।
तीन दिवसीय महोत्सव में विविध कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान शामिल होंगे—
-
चुनिंदा फीचर और नॉन-फीचर फ़िल्मों का प्रदर्शन
-
पैनल चर्चाएँ और मास्टरक्लास
-
फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी
-
युवा फ़िल्मकारों के लिए विशेष कार्यशालाएँ
-
बिहार फ़िल्म प्रोत्साहन नीति पर विशेष सत्र, जिसमें राज्य में फ़िल्म निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा
फ़िल्म प्रदर्शन के लिए लखीसराय संग्रहालय, संग्रहालय सभागार, राज सिनेमा और महादेव टॉकीज निर्धारित किए गए हैं।
प्रमुख फ़िल्मकारों और समीक्षकों की संभावित उपस्थिति
महोत्सव में कई प्रतिष्ठित हस्तियों के आने की संभावना जताई गई है, जिनमें फ़िल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज, अभिनेता विकास कुमार, ‘सिनेयात्रा’ के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस आर.एन. दास सहित अन्य फिल्मी व्यक्तित्व शामिल हैं। इनकी उपस्थिति से जिले के युवाओं और फ़िल्म प्रेमियों को महत्वपूर्ण सीखने का अवसर मिलेगा।
केंद्र और राज्य संस्थाओं का सहयोग
इस आयोजन को NFDC, बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य फ़िल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड और फ़िल्म क्रिटिक्स गिल्ड, मुंबई का सहयोग प्राप्त है। सह-आयोजक के रूप में सिनेयात्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
फिल्म महोत्सव के बाद युवा महोत्सव
फ़िल्म महोत्सव के पश्चात 6–7 दिसंबर को नगर भवन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें वक्तृता, लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी-कविता लेखन, चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी सहित कई प्रतियोगिताएँ होंगी।
बैठक में हुई तैयारियों की समीक्षा
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, सांस्कृतिक पदाधिकारी सुश्री प्राची कुमारी, रविराज पटेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने बताया कि लाली पहाड़ी महोत्सव के बाद विस्तृत कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा।