ऑपरेशन बुलियन ब्लेज़ :15 करोड़ का सोना जब्त, 11 गिरफ्तार
- Post By Admin on Nov 12 2025
मुंबई : डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मुंबई में सोना तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 15 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। ‘ऑपरेशन बुलियन ब्लेज़’ नाम से की गई इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 11.88 किलो सोना और 8.72 किलो चांदी बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार, जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत 15.05 करोड़ रुपये और चांदी की कीमत करीब 13.17 लाख रुपये बताई गई है। इस मामले में डीआरआई ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गिरोह का मास्टरमाइंड भी शामिल है।
खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई ने 10 नवंबर को मुंबई के विभिन्न हिस्सों में एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें दो अवैध सोना गलाने की भट्टियां और दो अपंजीकृत दुकानें शामिल थीं। अधिकारियों को छापे के दौरान दोनों भट्टियां चालू हालत में मिलीं, जहां तस्करी किया गया सोना पिघलाकर सिल्लियों के रूप में ढाला जा रहा था। मौके से 6.35 किलो सोना बरामद कर चार ऑपरेटरों को हिरासत में लिया गया।
इसके बाद टीम ने मास्टरमाइंड से जुड़े दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी दबिश दी। यहां से 5.53 किलो अतिरिक्त सोना बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि यह सिंडिकेट विदेशी सोने की बड़े पैमाने पर तस्करी कर उसे भारत में गलाकर स्थानीय बाजार में बेचता था।
गिरोह का संचालन मास्टरमाइंड अपने पिता, एक मैनेजर, चार कारीगरों, एक एकाउंटेंट और तीन डिलीवरी बॉय की मदद से कर रहा था। एकाउंटेंट तस्करी किए गए सोने का हिसाब रखता था, जबकि डिलीवरी बॉय तैयार सिल्लियां बाजार तक पहुंचाते थे।
सभी आरोपियों को मुंबई के जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार, यह एक संगठित और योजनाबद्ध तस्करी नेटवर्क था, जो भारत की गोल्ड इंपोर्ट नीति का उल्लंघन कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था। एजेंसी ने कहा कि वह ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डीआरआई का कहना है कि सोने की अवैध तस्करी न केवल बाजार की पारदर्शिता को प्रभावित करती है, बल्कि देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए भी गंभीर खतरा है।