बेटी जन्मोत्सव का आयोजन, महिला विकास विभाग ने दिया सशक्तिकरण का संदेश
- Post By Admin on Nov 17 2025
लखीसराय : विश्व बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय तथा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के संयुक्त तत्वावधान में चानन प्रखंड के इंटौन पंचायत स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) एवं मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय ने की।
द्वीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पांडेय ने 25 नवजात कन्याओं की माताओं को बधाई संदेश, बेबी किट, पौधा और मिठाई प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “बेटी के जन्म पर उत्सव मनाना चाहिए, क्योंकि वही सृष्टि की सृजनहार है। सरकार बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएँ चला रही है, जिनका लाभ समाज तक पहुँचाना जरूरी है।”
लिंग समानता के संदेश के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत आयोजित कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य समाज में लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना है। उन्होंने कहा, “जैसे बेटा के जन्म पर खुशी मनाई जाती है, उसी तरह बेटी के जन्म पर भी समान उत्साह होना चाहिए।”
लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं और परिवार एवं समाज को उनके सपनों को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में व्यापक भागीदारी
मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी, रिंकू कुमारी, अनुराधा कुमारी, एमटीएस नवीन्द्र दास, गौतम कुमार सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में नवजात कन्या शिशु—आर्या कुमारी, प्रियांशी, रानी, सृष्टि, संध्या, विद्या—की माताओं ने भी सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम का समापन बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा को प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ किया गया।