दिल्ली ब्लास्ट की जांच में नया मोड़, कोलकाता की जेल पहुंची एनआईए टीम
- Post By Admin on Nov 16 2025
कोलकाता : दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच अब पश्चिम बंगाल तक विस्तार कर चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद एक आरोपी से पूछताछ शुरू की है। यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क की संभावित कड़ियों की तलाश में की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम प्रेसीडेंसी जेल में बंद साबिर अहमद से लगातार पूछताछ कर रही है। नदिया जिले के पलाशीपारा का निवासी साबिर फिलहाल ड्रग्स से जुड़े एक मामले में जेल में है। अधिकारियों का मानना है कि साबिर के भाई फैसल अहमद से जुड़ी पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें पुख्ता करने के लिए साबिर से पूछताछ जरूरी समझी जा रही है।
फैसल अहमद को गुरुवार रात विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हिरासत में लेकर उससे आतंकी नेटवर्क के संबंधों पर पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि उसी जांच का सिलसिला अब जेल में बंद साबिर तक पहुंचा है।
उधर, दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। सूत्र बताते हैं कि संदिग्ध आतंकियों को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा हवाला नेटवर्क के जरिए फंडिंग की गई थी। फरीदाबाद में पकड़े गए मुजम्मिल ने अधिकारियों को बताया कि डॉक्टरों तक 20 लाख रुपये पहुंचे थे, जो कथित तौर पर जैश के हैंडलर से हवाला के माध्यम से भेजे गए थे। जांच एजेंसी इस सूचना की पुष्टि के लिए अतिरिक्त सबूत जुटाने में लगी है।
इसके अलावा, ब्लास्ट के दौरान मारे गए आतंकी उमर को भी कथित रूप से आर्थिक मदद मिलने के संकेत मिले हैं। एनआईए अब पूरी फंडिंग चेन और इससे जुड़े सभी संपर्कों की जांच गहराई से कर रही है।
गौरतलब है कि 10 नवंबर को लाल किले के पास भारी ट्रैफिक के बीच एक कार में जोरदार धमाका हुआ था। इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। केंद्र सरकार ने इसे आतंकी हमला घोषित करते हुए एनआईए को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी।