बड़हिया टाल क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द होगा जलजमाव का समाधान
- Post By Admin on Nov 10 2025
लखीसराय : जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सोमवार को बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां व्याप्त जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय ग्रामीणों और किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पाया कि क्षेत्र में अब भी पानी का जमाव बना हुआ है, जिसके कारण किसानों को खेती-बाड़ी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएँ।
श्री मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन जनहित से जुड़े प्रत्येक मुद्दे के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को स्थल पर भेजकर जल निकासी में आ रही बाधाओं की पहचान की जाएगी तथा आवश्यक उपकरणों और मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि बड़हिया क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में जलजमाव की समस्या का त्वरित समाधान निकाला जाएगा। साथ ही, उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई संभव हो सके।