लखीसराय में प्रोजेक्ट आधारित सीख और जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on Nov 17 2025
लखीसराय : जिले में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL) और जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम (DEP) के प्रभावी क्रियान्वयन को मजबूत करने के लिए संकुल संचालकों एवं प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला–सह–उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) यदुवंश राम के निर्देशन और SSA संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के सहयोग से हुआ।
उद्घाटन सत्र में शिक्षा सुधारों पर जोर
कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, DEO यदुवंश राम, DPO नीलम राज एवं संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त दीप प्रज्वलन से की गई। उद्घाटन संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप ‘स्कूल कॉम्प्लेक्स मॉडल’ जिले में शिक्षक विकास, विद्यालय सुधार और अभिनव शैक्षणिक पहल के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने प्रभावी नेतृत्व, सहयोगात्मक कार्यशैली और शैक्षणिक नवाचार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कुंजी बताया।
शैक्षणिक कार्यक्रमों की समीक्षा और लक्ष्य निर्धारण
सत्रों के दौरान जिले में संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति, विद्यालयों की सहभागिता, शिक्षकों की चुनौतियों तथा DIET के अकादमिक समर्थन पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला का मुख्य फोकस रहा—
-
स्कूल कॉम्प्लेक्स मॉडल की भूमिका
-
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम का क्रियान्वयन
-
जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम (DEP)
-
PBL और FLN आधारित शैक्षणिक पहल
तकनीकी सत्र में विस्तृत प्रशिक्षण
जिला तकनीकी टीम द्वारा PBL आधारित MIP के उद्देश्य, क्रियाविधि, पाँच-दिवसीय पाठ योजना, मूल्यांकन प्रक्रिया, समूह कार्य, कक्षा प्रबंधन और PBL आधारित अभिभावक–शिक्षक बैठक (PTM) के आयोजन पर प्रशिक्षण दिया गया। मॉडल कक्षा प्रदर्शन ने प्रतिभागियों को वास्तविक शिक्षण विधियों और रणनीतियों की स्पष्ट समझ प्रदान की।
सत्र में “सहयोग–समीक्षा–संवर्धन” की त्रिकोणीय भूमिका को शिक्षा सुधार के मुख्य स्तंभ के रूप में रेखांकित किया गया।
समापन में भविष्य की रोडमैप प्रस्तुति
कार्यशाला के अंतिम चरण में—
-
प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण की रूपरेखा
-
DIKSHA प्लेटफ़ॉर्म पर MIP की समयबद्ध पूर्णता
-
PBL आधारित PTM के आयोजन
-
मासिक अनुश्रवण रणनीति
को प्रतिभागियों के समक्ष साझा किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड तकनीकी टीम के साथ-साथ Mantra4Change टीम ने भी सक्रिय सहयोग दिया।
प्रतिबद्धता के साथ कार्यशाला का समापन
अंत में सभी प्रतिभागियों ने जिले के सभी विद्यालयों में PBL आधारित MIP तथा FLN केंद्रित शैक्षणिक कार्यक्रमों के गुणवत्तापूर्ण, प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन का सामूहिक संकल्प लिया। साथ ही यह आशा जताई गई कि आने वाले समय में स्कूल कॉम्प्लेक्स मॉडल, जिले में शैक्षणिक सुधारों की मजबूत कड़ी साबित होगा।