सेवा और समर्पण की मिसाल : इनर व्हील क्लब मुजफ्फरपुर के कार्यों की डीसी ने की सराहना

  • Post By Admin on Nov 10 2025
सेवा और समर्पण की मिसाल : इनर व्हील क्लब मुजफ्फरपुर के कार्यों की डीसी ने की सराहना

मुजफ्फरपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रश्मि गुप्ता का आधिकारिक दौरा संपन्न हुआ। अपने इस विजिट के दौरान उन्होंने क्लब द्वारा अब तक किए गए उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों का निरीक्षण किया और उनकी सराहना की।

क्लब की ओर से समाजहित में अनेक प्रभावशाली परियोजनाएँ चलाई गई हैं। आरोग्य हॉस्पिटल में मरीजों के लिए एक बेड दान किया गया है, वहीं बैंक रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को “हैप्पी स्कूल” के रूप में विकसित किया गया। स्कूल में बच्चों के लिए झूला, यूपीएस, खेल सामग्री जैसे कैरम बोर्ड, लूडो, फुटबॉल, स्किपिंग आदि उपलब्ध कराए गए हैं। स्कूल का रंग-रोगन कराते हुए दीवारों पर शिक्षाप्रद स्लोगन लिखवाए गए, साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था को सुधारते हुए आरओ लगाया गया और एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी स्थापित की गई।

क्लब ने कंपनी बाग स्थित सार्वजनिक जलस्थान का जीर्णोद्धार भी कराया है। वहीं, SKMCH कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों के बीच कंबल वितरण किया गया। एक जरूरतमंद को कपड़ा प्रिंटिंग मशीन प्रदान की गई जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रश्मि गुप्ता के हाथों दो जरूरतमंदों को एक ई-रिक्शा और एक एंबुलेंस सौंपी गई।

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के स्वागत में माड़ीपुर स्थित लैंडमार्क होटल में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनर व्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने सेवा और समर्पण की एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने क्लब को भविष्य में भी इसी उत्साह से समाजसेवा जारी रखने की शुभकामनाएँ दीं।

इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष अंजना चौधरी, ईएसओ पीडीसी सुधा प्रसाद, पीडीसी पूनम ठाकुर, पीपी पुष्पा गुप्ता, पीपी ज्योत्सना राज, पीपी सोनल वर्मा, पीपी अर्चना अनुपम, पीपी लिली साहू, पीपी रीना सिंह, आईपीपी रूपा सिन्हा, वीपी प्रीति राज, सचिव डॉ. जयंती, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका, आईएसओ अर्चना जायसवाल, एडिटर पूजा सोनी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहीं।