पटना में फिर गूंजीं गोलियां : मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या
- Post By Admin on Jul 05 2025

पटना : राजधानी पटना में शुक्रवार रात अपराधियों ने एक बार फिर अपनी हैवानियत का ऐसा खौफनाक चेहरा दिखाया कि पूरा शहर सहम उठा। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बिहार के चर्चित उद्योगपति और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि करीब 6 साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह से गोली मारकर हत्या की गई थी।
जानकारी के मुताबिक, 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गोपाल खेमका जैसे ही अपनी कार से उतरकर पनास होटल के पास स्थित अपने अपार्टमेंट की ओर बढ़े, पहले से घात लगाए बाइक सवार हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच तेज कर दी गई है।
पटना एसपी दीक्षा ने बताया, “यह घटना पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत होती है। हमने जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है और अपराधियों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
गोपाल खेमका पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायियों में शुमार थे और उनकी पहचान मगध अस्पताल के संचालक के तौर पर थी। 2019 में वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी गूंज पूरे राज्य में सुनाई दी थी। अब एक बार फिर उसी परिवार पर हमला होने से पूरे कारोबारी वर्ग में डर का माहौल व्याप्त हो गया है।
बेटे के बाद अब पिता की हत्या – क्या खेमका परिवार बना अपराधियों का निशाना?
यह सवाल अब हर जुबान पर है। शहर के व्यवसायी संगठन इस जघन्य हत्याकांड के खिलाफ आक्रोश में हैं और पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
इस वारदात ने न केवल पटना की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि एक बार फिर यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि क्या बिहार में व्यवसायी सुरक्षित हैं?