छपरा : चुनावी विवाद में चली गोली, एक की मौत जबकि दो घायल
- Post By Admin on May 21 2024

छपरा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को बिहार के पांच सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव होना था. बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. मतदान के दौरान बिहार के छपरा में चुनावी विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों की स्थिति नाजुक होने की वजह से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान गुड्डू राय व मनोज राय के रूप में हुई है. घटना क बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.
जानकारी के अनुसार घटना मुफस्सिल थाना के तेलपा भिखारी चौक के समीप की है. स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी. राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के मतदान केंद्र पर पहुँचने के बाद बीजेपी और आरजेडी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. आरजेडी से रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभाला, वहीं, भाजपा के रमाकांत सिंह सोलंकी ने भी मोर्चा संभाला. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भी बकझक हुई और बात इतनी बढ़ गई की वहां पत्थरबाजी भी शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. इसके बावजूद भी तनाव की स्थिति बनी रही.
इसी बात को लेकर आज मंगलवार को दुबारा से दोनों गुट आपस मे भीड़ गए. दोनों गुट में गोलीबारी हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आपसी तनाव और पत्थरबाजी के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति हो गई थी. लेकिन पुलिस की सक्रियता कम रही. देर शाम में पुलिस पेट्रोलिंग करने के बाद शांत हो गए. जिसकी वजह से उपद्रवियों ने घटना को अंजाम दिया.